पीलिया के उपाय, Piliya Ke Upay, Piliya Ka Ilaj, Jaundice Treatment, Jaundice Ke Upay, Remedy for Jaundice Disease, Home Remedies for Jaundice in Hindi.
पीलिया के उपाय || Piliya Ke Upay
Piliya Ke Upay पीलिया कैसा और कितना भी पुराना हो 3 से 4 दिन में सही करने का रामबाण उपचार: पीलिया (Jaundice) लीवर से सम्बंधित रोग है, इस रोग में रोगी की आँखे पीली पड़ जाती हैं, और पेशाब का रंग पीला हो जाता है, अधिक तीव्रता होने पर पेशाब का रंग और भी खराब हो जाता है, पीलिया दिखने में बहुत साधारण सी बीमारी लगती है, मगर इसका सही समय पर इलाज ना हो तो ये बहुत भयंकर परिणाम दे सकती है, पीलिया (Jaundice) में रोगी की जान तक जा सकती है।
आज हम आपको इस जानलेवा बीमारी का एक ऐसा रामबाण Piliya Ke Upay बता रहे हैं जो आपकी बरसों से चलती आ रही इस बीमारी को भी ज्यादा से ज्यादा 3-4 दिनों में बिलकुल सही कर देगी. ये उपचार पीलिया चाहे वो हेपेटाइटिस ऐ बी या सी हो या फिर बिलरुबिन या ESR भी बढ़ा हुआ हो तो भी ये बहुत कारगर है।
पीलिया के उपाय || Piliya Ke Upay
हरा नारियल: पीलिया (Jaundice) रोगी को दिन में कम से कम 2 हरे नारियल का पानी पिलायें, नारियल तुरंत खोल कर तुरंत ही पानी पिलाना है, इसको ज्यादा देर तक रखना नहीं है. एक दिन के बाद ही पेशाब का कलर बदलना शुरू हो जायेगा। ऐसा निरंतर 3-4 दिन करने के बाद आप बिलकुल स्वस्थ अनुभव करेंगे। ऐसे में पीलिया (Jaundice) रोगी को जो भी इंग्लिश दवा दी जा रही हो उसको एक बार बंद कर दी जाए। और अगर रोगी कि हालत बहुत सीरियस हो तो उसको इसके साथ में ग्लूकोस दिया जा सकता है. और बाकी पूरा दिन सिर्फ नारियल पानी पर ही रखें. ये प्रयोग अनेक लोगों पर पूर्ण रूप से सफल रहा है. लीवर में होने वाले किसी भी रोग के लिए भी इस प्रयोग को निसंकोच अपनाया जा सकता है।
साधना Whatsapp ग्रुप्स
तंत्र-मंत्र-यन्त्र Whatsapp ग्रुप्स
ज्योतिष व राशिफ़ल Whatsapp ग्रुप्स
Daily ज्योतिष टिप्स Whatsapp ग्रुप्स
नोट: इस Piliya Ke Upay आर्टिकल में दी गई जानकारियां रिसर्च पर आधारित हैं। इन्हें लेकर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूरी तरह सत्य और सटीक हैं, इन्हें आजमाने और अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।