Kaan Me Awaz Ana Ke Gharelu Upay कान में आवाज आने को छुटकारा करना चाहते हो, तो अजमाएं ये आयुर्वेदिक उपाय

कान में आवाज आने के घरेलू उपाय, Kaan Me Awaz Ana Ke Gharelu Upay, Home Remedies For Tinnitus, Tinnitus Home Remedies, Ayurvedic Remedy for Tinnitus, Kaan Me Awaz Ana Ke Upay, Kaan Me Awaz Ana Ka Ilaj.

कान में आवाज आने के घरेलू उपाय || Kaan Me Awaz Ana Ke Gharelu Upay

Kaan Me Awaz Ana Ke Gharelu Upay कान में आवाज आने को छुटकारा करना चाहते हो, तो अजमाएं ये आयुर्वेदिक उपाय: कानों में कभी-कभी अजीब सी आवाजें सुनाई देती हैं जैसे कि कोई कान में सीटी बजा रहा हो, बांसुरी बजा रहा हो और ऐसी बहुत सी आवाजें जो कि असल में होती नहीं है। ये अक्सर रात को ज्यादा सुनाई देती हैं। इस रोग का सही समय पर उपचार न कराने से व्यक्ति बहरा भी हो सकता है। हम यहाँ आपको कान में आवाज आने के आयुर्वेदिक उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें करने से आप अपने कान में आवाज आने का इलाज करा या कर सकते हैं।

कान में आवाज आने के घरेलू उपाय || Kaan Me Awaz Ana Ke Gharelu Upay

  • लगभग 6 मिलीलीटर अदरक का रस, 3 ग्राम शहद, लगभग 1 ग्राम का चौथा भाग सेंधानमक और 3 मिलीलीटर तिल के तेल को एक साथ मिलाकर मिश्रण बना लें और इस मिश्रण में से रोजाना 2-3 बूंदें कान में डालने से कान का दर्द, कानों में अजीब सी आवाजें सुनाई देना और कानों से सुनाई न देना (बहरापन) आदि रोग दूर हो जाते हैं।
  • सर्दी के कारण कान में अजीब सी आवाज होने पर सरसों के तेल को गर्म करके कान में डालने से आराम मिलता है।
  • प्याज के रस को गुनगुना करके कानों में 3-4 बूंदें डालने से कानों में अजीब सी आवाज सुनाई देना, कान का दर्द और कान में से मवाद बहना आदि रोग ठीक हो जाते हैं।
  • आक (मदार) के पीले पत्ते, अजवायन, लहसुन और अपामार्ग (चिरचिटा) के पंचाग (जड़, पत्ती, तना, फल और फूल) को पकाकर बने हुऐ तेल को कान में डालने से कान में अजीब सी आवाजें सुनाई देना, कान में दर्द होना और कान से बिल्कुल न सुनाई देना आदि रोग ठीक हो जाते हैं।
  • गुड़ और घी को 1 चम्मच सोंठ में मिलाकर गर्म कर लें। इसे रोजाना 2 बार खाने से कान में अजीब-अजीब सी आवाजें सुनाई देना बन्द हो जाती हैं।
  • लहसुन की 2 कलियां छिलका हटाई हुई, आक (मदार) का 1 पीला पत्ता और 10 ग्राम अजवायन को एक साथ मिलाकर पीसकर चूर्ण बना लें और लगभग 60 मिलीलीटर सरसों के तेल में पकाने के लिए रख दें। पकने के बाद जब सब जल जाये तो इसे आग पर से उतारकर बचे हुये तेल को छानकर शीशी में भर लें। इस तेल की 2-3 बूंदों को रोजाना 3-4 बार कान में डालने से कान का दर्द, कानों में आवाज होना और बहरेपन का रोग ठीक हो जाता है।

नोट: इस Kaan Me Awaz Ana (Tinnitus) Ke Gharelu Upay के आर्टिकल में दी गई जानकारियां रिसर्च पर आधारित हैं। इन्‍हें लेकर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूरी तरह सत्‍य और सटीक हैं, इन्‍हें आजमाने और अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

You cannot copy content of this page