कान में कुछ चले जाने के घरेलू उपाय, Kaan Me Kuch Chale Jane Ke Gharelu Upay, Home Remedies For Foreign Object in Ear, Foreign Object in Ear Home Remedies, Ayurvedic Remedy for Foreign Object in Ear, Kaan Me Kuch Chale Jane Ke Upay, Kaan Me Kuch Chale Jane Ka Ilaj.
कान में कुछ चले जाने के घरेलू उपाय || Kaan Me Kuch Chale Jane Ke Gharelu Upay
Kaan Ka Mail Nikalne Ke Gharelu Upay कान का मैल निकालना चाहते हो, तो अजमाएं ये आयुर्वेदिक उपाय: कभी-कभी खेलते हुए या अंजाने में बच्चे अपने कानों के अन्दर पेंसिल, तीली या ऐसी ही कुछ दूसरी चीज डाल देते हैं जिससे उन्हें बहुत अधिक परेशानी होती है। बड़ों के कानों में भी सोते समय कोई कीड़ा या दूसरी कोई चीजें चली जाती हैं। जब तक ऐसी चीजें कान में से निकल नहीं जाती तब तक कान में दर्द होता रहता है। हम यहाँ आपको कान में कुछ चले जाने के आयुर्वेदिक उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें करने से आप अपने कान में कुछ चले जाने का इलाज करा या कर सकते हैं।
कान में कुछ चले जाने के घरेलू उपाय || Kaan Me Kuch Chale Jane Ke Gharelu Upay
- नीम के पत्तों के रस को तिल के तेल में मिलाकर कान में डालने से कान के अन्दर जितने भी कीड़े-मकोड़े होगें वो अन्दर ही मर जायेंगे। इसके बाद कान को किसी रूई से अच्छी तरह साफ कर लें।
- रूई की एक लम्बी सी बत्ती बनाकर ग्लिसरीन में भिगोकर बत्ती को कान के अन्दर डालकर धीरे-धीरे से घुमा लें और धीरे से ही निकाल लें। कान के अन्दर अगर छोटे-मोटे कीड़े मकोड़े होंगे तो वे बाहर आ जायेंगे।
- पानी में नमक मिलाकर कान में डालने से कान के अन्दर से ज़िन्दा या मरे हुए कीड़े-मकोड़े बाहर आ जाते हैं। इसके बाद कान को रूई से साफ करके पंचगुण तेल की 2-3 बूंदें डालें। इससे लाभ मिलता है।
- कसौंदी के पत्तों के रस को कान में डालने से भी कान में घुसा हुआ कीड़ा निकल जाता है।
- मकोय के पत्तों के रस को कान में डालने से कान में घुसा हुआ कीड़ा बाहर निकल आता है।
- रूई की एक बत्ती बनाकर शहद में भिगो लें और कान में डालकर धीरे-धीरे से घुमायें। ऐसा करने से कान में जितने भी छोटे-मोटे कीड़े-मकोड़े होंगे वे बत्ती के साथ चिपककर बाहर आ जायेंगे।
- अगर नहाते समय कान में पानी चला जाये तो तिल के तेल को कान में डालने से लाभ होता है।
- अजवायन के पत्तों के रस को कान में डालने से कान में घुसे हुए कीड़े-मकोड़े समाप्त हो जाते हैं।
- काकजंघा का रस कान में डालने से कान में घुसे हुए कीड़े बाहर आ जाते हैं।
- वनतुलसी के पत्तों के रस को गुनगुना करके कान में डालने से मवाद की वजह से कान में पैदा हुए कीड़े बाहर आ जाते हैं। इस रस को डालने के साथ-साथ कभी-कभी महामरिच्यादि तेल की 2-3 बूंदें भी रोजाना 3-4 बार कान में डालने से कान का घाव भी भर जाता है।
नोट: इस Kaan Me Kuch Chale Jane (Foreign Object in Ear) Ke Gharelu Upay के आर्टिकल में दी गई जानकारियां रिसर्च पर आधारित हैं। इन्हें लेकर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूरी तरह सत्य और सटीक हैं, इन्हें आजमाने और अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।