हाथ पैरों की ऐंठन के घरेलू उपाय, Hath Pair Ki Jalan Ke Gharelu Upay, Home Remedies For Burning Feet And Hands, Burning Feet And Hands Home Remedies, Ayurvedic Remedy for Burning Feet And Hands, Hath Pair Ki Jalan Ke Upay, Hath Pair Ki Jalan Ka Ilaj.
हाथ पैरों की जलन के घरेलू उपाय || Hath Pair Ki Jalan Ke Gharelu Upay
Hath Pair Ki Jalan Ke Gharelu Upay हाथ पैरों की जलन को दूर करना चाहते हो, तो अजमाएं ये आयुर्वेदिक उपाय: हाथ-पैरों में खुजली होने को हाथ-पैरों की जलन कहते हैं। इसके साथ सूजन तो नहीं होती है लेकिन जलन इतनी अधिक होती है कि हाथ व पैरों को पानी में डुबोकर रखने के लिये रोगी मजबूर हो जाते हैं। यह रोग स्त्रियों में अधिक होता है। हम यहाँ आपको हाथ पैरों की जलन के आयुर्वेदिक उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें करने से आप अपने हाथ पैरों की जलन का इलाज करा या कर सकते हैं।
हाथ पैरों की जलन के घरेलू उपाय || Hath Pair Ki Jalan Ke Gharelu Upay
- 6 से 10 ग्राम की मात्रा में गुलकन्द को दूध या पानी के साथ सुबह-शाम सेवन करने से शरीर के बाहरी अंग जैसे हाथ-पैरों की जलन, तलुवों की जलन और आंखों की जलन या आंखों से पानी निकलना आदि रोग दूर हो जाते हैं।
- हाथ-पैर की जलन में मेथी के पत्तों को अच्छी तरह से पीसकर मालिश करने से हाथ-पैरों की जलन मिट जाती है।
- प्याज का रस और सरसों के तेल को बराबर मात्रा में मिलाकर मालिश करने से रोगी को लाभ मिलता है।
- एरण्ड के तेल को बकरी के दूध में मिलाकर हाथ-पैरों पर मालिश करने से लाभ मिलता है।
- हाथ-पैरों की जलन होने पर सिनुआर के पत्तों को अच्छी तरह से पीसकर हाथ-पैरों पर लेप करने से हाथ-पैरों की जलन में लाभ होता है।
- हाथ-पैरों की जलन को दूर करने के लिए हाथ-पैरों पर सरसों के या चंदन के तेल की मालिश करें।
- कद्दू के बीज हाथ-पैरों पर मलने के बाद थोड़ी देर रखकर खारे पानी में प्रतिदिन धोने से हाथ-पैरों की जलन दूर हो जाती है।
- शणपुष्पी (सनई, पटसन) के पत्तें को पीसकर लेप करने से हाथ-पैरों की जलन दूर हो जाती है। यह औषधि हाथ-पैरों को ठंडक प्रदान करती है।
- हाथ-पैरों की जलन व पसीना अधिक आने पर बेर के पत्तों को पीसकर हाथ-पैरों पर लगाने से रोगी को लाभ मिलता है।
- हाथ-पैरों की जलन कम करने के लिए बड़ी लोणी (बड़ी नोनी साग) को पीसकर लेप करने से लाभ मिलता है।
- हाथ-पैर में जलन हो तो इसके लिये गाय के घी से मालिश करने से रोगी को लाभ मिलता है।
- मेहंदी के पत्तों को पीसकर लगाने से हाथ-पैरों की जलन दूर हो जाती है।
- हाथ-पैरों की जलन व अधिक पसीना आने वाले रोगी को 1 ग्राम बंशलोचन को शहद के साथ सुबह-शाम चाटने से आराम होता है।
- कीकर की पत्तियों को छाया में सुखाकर और पीसकर हाथ-पैरों पर मलने से रोगी को लाभ मिलता है। हाथ-पैरों पर पसीना अधिक आने पर पत्तियों को मलने से पसीना आना बंद हो जाता है।
- हाथ-पैरों की जलन दूर करने के लिए पानी में फिटकरी घोलकर हथेली और तलुवों को धोने से अधिक पसीना आना बंद हो जाता है और हाथ-पैरों की जलन भी दूर हो जाती है।
- पैरों के तलुवों पर सरसों का तेल या चंदन का तेल मलने से रोगी को लाभ पहुंचता है।
- मक्खन और मिश्री को समान मात्रा में मिलाकर 2 चम्मच की मात्रा में रोजाना सुबह सेवन करने सें लाभ होता है।
- आम की बौर (फल लगने से पहले निकलने वाले फूल) रगड़ने से हाथ-पैरों की जलन मिट जाती है।
- ताजे जंगली प्याज को पत्थर पर घिसकर लेप बना लें। इस लेप को 2 बार पैरों के तलवे पर लगाने से लाभ होता है।
नोट: इस Hath Pair Ki Jalan (Burning Feet And Hands) Ke Gharelu Upay के आर्टिकल में दी गई जानकारियां रिसर्च पर आधारित हैं। इन्हें लेकर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूरी तरह सत्य और सटीक हैं, इन्हें आजमाने और अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।