Chawal Pani Pine Ke Fayde चावल का पानी पीने से इन बीमारियों से मिलती हैं मुक्ति

चावल का पानी पीने के फायदे, Chawal Pani Pine Ke Fayde, Rice Water Pine Ke Fayde, Rice Water Benefits, Benefits of Rice Water, Chawal Ka Pani Pine Ke Fayde, Health Benefits of Drinking Rice Water.

चावल का पानी पीने के फायदे || Chawal Pani Pine Ke Fayde

Chawal Pani Pine Ke Fayde चावल का पानी पीने से इन बीमारियों से मिलती हैं मुक्ति: चावल पकाने के बाद उसका पानी फेंकने की बजाए पिया जाए तो वो कई सारे फायदे करता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार चावल का पानी स्किन, बालों और हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है। चावल के इस पानी में भरपूर कार्बोहाइड्रेड्स और अमीनो एसिड्स होते हैं, जो शरीर को एनर्जी और कई बेनिफिट्स देने वाले हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं Chawal Pani Pine Ke Fayde.

कैसे बनाएं चावल का पानी

चावल का पानी बनाने के लिए चावल को धोकर थोड़ा ज्यादा पानी डालकर पकाएं। जब आपको लगे कि चावल पूरे पक चुके हैं तो उनमें बचे पानी को निकालकर अलग बर्तन में रख लें। इसे ठंडा होने पर यूज करें।

Benefits of Rice Water

  • चावल के पानी में भरपूर काब्र्स होते हैं। इसे पीने से शरीर में एनर्जी आती और कमजोरी दूर होती है।
  • रोज चावल के पानी से मुंह धोने पर कील-मुहासों, दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है। स्किन भी सॉफ्ट बनेगी और चमक बढ़ेगी।
  • चावल के पानी को बालों में शैम्पू करने के बाद कंडीशनर की तरह यूज करें। इससे बाल झडऩे की समस्या से छुटकारा मिलते हुए बाल सॉफ्ट और सिल्की होंगे तथा जल्दी बढ़ेंगे।
  • रोज रात को सोने से पहले कॉटन बॉल के जरिए चावल का पानी आंखों के आस-पास लगाएं। कुछ ही दिनों में डार्क सर्कल दूर हो जाएंगे।
  • Chawal Ka Pani Pine से डाइजेशन सुधर कर कब्ज दूर होती है। क्योंकि इसमें फाइबर्स भरपूर मात्रा में होते हैं।
  • शरीर में पानी की कमी होने पर चावल का पानी पीएं। जल्द आराम मिलेगा।
  • लूज मोशन होने पर चावल का पानी पीने से जल्द आराम मिलेगा।
  • चावल के पानी में एंटीवायरल प्रोपर्टी होती है जिससें वायरल बुखार होने पर चावल का पानी पीएं आराम और ताकत मिलेगी।
  • पेट में जलन होने पर चावल का पानी पीएं। इससें ठंडक मिलेगी।
  • लगातार वोमेटिंग होने और चक्कर आने पर दिन में 2-3 बार 1 कप चावल का पानी पीने से जल्द राहत मिलेगी।

नोट: इस Chawal Pani Pine Ke Fayde के आर्टिकल में दी गई जानकारियां रिसर्च पर आधारित हैं। इन्‍हें लेकर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूरी तरह सत्‍य और सटीक हैं, इन्‍हें आजमाने और अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

You cannot copy content of this page