मंगल दोष निवारण पूजा और मंत्र || Mangal Dosh Nivaran Puja Or Mantra
आज के समय में बहुत से जातकों को मंगल दोष से पीड़ित होते हुए देखा गया है इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको मंगल दोष निवारण पूजा ( mangal dosh nivaran puja ) और मंगल दोष निवारण मंत्र ( mangal dosh nivaran mantra ) बताने जा रहे हैं ! बताये जा रहे मांगलिक दोष निवारण पूजा ( manglik dosh nivaran puja ) और मांगलिक दोष निवारण मंत्र ( manglik dosh nivaran mantra ) को करने से जातक की कुंडली में मंगल दोष निवारण पूजा व् मंत्र को करके आप उनके प्रभाव में शांति देखने को मिलेगी ! और आपके जीवन में मांगलिक दोष के कारन हो रही परेशानी से निजात मिलेगा !Online Specialist Astrologer Acharya Pandit Lalit Sharma द्वारा बताये जा रहे मंगल दोष निवारण पूजा और मंत्र ( Mangal Dosh Nivaran Puja Or Mantra ) को पढ़कर आप भी बहुत आसन तरीके मांगलिक दोष को दूर कर सकोंगे !! जय श्री सीताराम !! जय श्री हनुमान !! जय श्री दुर्गा माँ !! जय श्री मेरे पूज्यनीय माता – पिता जी !! यदि आप अपनी कुंडली दिखा कर परामर्श लेना चाहते हो तो या किसी समस्या से निजात पाना चाहते हो तो कॉल करके या नीचे दिए लाइव चैट ( Live Chat ) से चैट करे साथ ही साथ यदि आप जन्मकुंडली, वर्षफल, या लाल किताब कुंडली भी बनवाने हेतु भी सम्पर्क करें Mobile & Whats app Number : 7821878500
मंगल दोष निवारण पूजा और मंत्र || Mangal Dosh Nivaran Puja Or Mantra
- मंगल दोष को दूर करने के लिए ( mangal dosh dur karne ke upay ) जातक वाली स्त्री चांदी की चूड़ी २८ ग्राम की बिना जोड़ वाली, लाल मीनाकारी करवाकर बाँये हाथ में पहनी चाहिए !!
- मंगल दोष से निवारण पाने के लिए जातक को महामृत्युजय मंत्र का जप करना चाहिए क्युकी यह मंत्र सर्व बाधा का नाश करने वाला है. इस मंत्र से मंगल ग्रह की शांति ( mangal dosh shanti upay ) करने से भी वैवाहिक जीवन में मंगल दोष का प्रभाव कम होता है !!
- मांगलिक दोष के प्रभाव को कम करने के लिए जातक को भगवान् श्री कार्तिकेय जी की पूजा करने से भी लाभ प्राप्त होता है !!
- यदि जातक की कुंडली में चौथे भाव में मंगल स्तिथि है तो इस मंगल दोष के कारन जातक की मां, सास व् दादी किसी ना किसी रोग से पीड़ित रहती है व् परिवार में अशांति, दरिद्रता के साथ संतान विवाह में बाधा आती हैं इसलिए इसके लिए परिवार के सभी सदस्य को कुंए के जल से दातुन यानी दांत साफ करने चाहिए !
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री ( Lal Kitab Horoscope ) बनवाए केवल 500/- ( Only India Charges ) में ! Mobile & Whats app Number : 7821878500
- यदि जातक की कुंडली में मंगल दोष के कारन मंगल अग्रि भय दे रहा है तो जातक को देशी शक्कर छत पर बिखेरनी चाहिए !
- मंगल दोष होने पर जातक को बंदरों को लाल मीठी वस्तु खिलानी चाहिए !
- मांगलिक दोष से निवारण के लिए ( mangal dosh nivaran upay ) जातक को आटे की लोई में गुड़ रखकर गाय को खिलानी चाहिए !
- यदि मांगलिक कन्यायें हो तो उसे गौरी पूजन तथा श्रीमद्भागवत के 18 वें अध्याय के नवें श्लोक का जप करना चाहिए !
- मांगलिक दोष के जातक को लाल मिर्च का सेवन नहीं करना चाहिए !
क्या आप सरकारी नौकरी चाहते हो तो यहाँ क्लिक करें: Click Here
सभी सरकारी योजना की जानकारी या लाभ लेने के लिए यहाँ क्लिक करें: Click Here
- मांगलिक दोष से निजात पाने के लिए जातक को कुश के आसन पर बैठ कर लाल चन्दन या रुद्राक्ष की माला से नीचे दिए गये मंत्र का जाप करना चाहिए ! मंत्र : “ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः” या “ॐ अं अंगारकाय नमः” !
- मांगलिक दोष को दूर करने के लिए जातक को ताम्बे का छल्ला मंगलवार के दिन अनामिका ऊँगली में धारण करना चाहिए !
- मंगल दोष से निवारण के लिए ( manglik dosh nivaran upay ) जातक को नीचे दिए गये 21 मंत्र को रोजाना मंगल यन्त्र की पूजा करके उच्चारण करना चाहिए !
- इन 21 नामों से करें मंगल की पूजा : mangal dosh nivaran mantra
- 1. ऊँ मंगलाय नम:
- 2. ऊँ भूमि पुत्राय नम:
- 3. ऊँ ऋण हर्वे नम:
- 4. ऊँ धनदाय नम:
- 5. ऊँ सिद्ध मंगलाय नम:
- 6. ऊँ महाकाय नम:
- 7. ऊँ सर्वकर्म विरोधकाय नम:
- 8. ऊँ लोहिताय नम:
- 9. ऊँ लोहितगाय नम:
- 10. ऊँ सुहागानां कृपा कराय नम:
- 11. ऊँ धरात्मजाय नम:
- 12. ऊँ कुजाय नम:
- 13. ऊँ रक्ताय नम:
- 14. ऊँ भूमि पुत्राय नम:
- 15. ऊँ भूमिदाय नम:
- 16. ऊँ अंगारकाय नम:
- 17. ऊँ यमाय नम:
- 18. ऊँ सर्वरोग्य प्रहारिण नम:
- 19. ऊँ सृष्टिकर्त्रे नम:
- 20. ऊँ प्रहर्त्रे नम:
- 21. ऊँ सर्वकाम फलदाय नम:
- मंगल दोष की शांति के लिए जातक को चांदी की चौकोर डिब्बी में शहद भरकर श्री हनुमान मंदिर में रख आये या किसी निर्जन स्थान में दबा आना चाहिए !
- मांगलिक दोष की शांति के लिए ( manglik dosh shanti upay ) जातक को मंगल चन्द्रिका स्तोत्र का पाठ करना चाहिए !
क्या आप सरकारी नौकरी चाहते हो तो यहाँ क्लिक करें: Click Here
सभी सरकारी योजना की जानकारी या लाभ लेने के लिए यहाँ क्लिक करें: Click Here
साधना Whatsapp ग्रुप्स
तंत्र-मंत्र-यन्त्र Whatsapp ग्रुप्स
ज्योतिष व राशिफ़ल Whatsapp ग्रुप्स
Daily ज्योतिष टिप्स Whatsapp ग्रुप्स
- मंगल दोष से निवारण पाने के लिए ( mangal dosh nivaran upay ) जातक को माँ मंगला गौरी की आराधना करनी चाहिए !
- मांगलिक दोष के कारन लड़का या लड़की की शादी में परेशानी आ रही हो तो मंगल यंत्र की स्थापना करके नियमित रूप से पूजा करनी चाहिये ।
- मंगल दोष के कारन कन्या के विवाह में बाधा आ रही हो तो कन्या को शयनकाल में सर के नीचे हल्दी की गाठ रखकर सोना चाहिए और नियमित सोलह गुरूवार पीपल के वृक्ष में जल चढ़ाना चाहिए !
- मांगलिक दोष से छुटकारा पाने के लिए ( manglik dosh dur karne ke upay ) जातक को महामृत्युजय मंत्र का जाप करना चाहिए !
- यदि मांगलिक दोष से पीड़ित दंपत्ति विवाहोपरांत लालवस्त्र धारण करके तांबे के पात्र में चावल भरकर एक लाल पुष्प एवं एक रुपया पात्र पर रखकर पास के किसी भी श्री हनुमान मन्दिर में रख आये तो श्री हनुमान जी की कृपा व् आशीर्वाद से उनका वैवाहिक जीवन सदा सुखी बना रहता है !
- मांगलिक दोष से पीड़ित जातक को हरिवंश पुराण का पाठ करना चाहिए व् उसके बाद महारुद्र यज्ञ करना चाहिए ।
- मंगल दोष निवारण हेतु जातक को मंगलवार का व्रत करना चाहिए ! इसके साथ साथ 9 मीठे पुए बनाकर, 2 किसी कन्या को 2 लाल गाय को खिलाएं व दो पुओं का भोग श्री हनुमान जी को लगाएं । घी का दीपक जलाकर मंगल स्तोत्र का पाठ करना चाहिए !
- मंगल दोष शमन के लिए जातक को लाल चंदन, लाल पुष्प, बेल की छाल, जटामांसी, मौलश्री, मालकांगुनी, सिंगरक आदि में से जो उपलब्ध हो उन्हें मिश्रित कर जल में डालकर स्नान करना चाहिए ! यह स्नान 28 मंगलवार तक लगातार करना चाहिए !
क्या आप सरकारी नौकरी चाहते हो तो यहाँ क्लिक करें: Click Here
सभी सरकारी योजना की जानकारी या लाभ लेने के लिए यहाँ क्लिक करें: Click Here
- मंगल दोष से निवारण पाने के लिए जातक को रामायण बाल कांड की चैपाई 234 से 236 तक का पाठ निम्न संपुट लगाकर करें । शकर हो संकट के नाशन । विघ्न विनाशन मंगल कारण । वैदिक या पौराणिक मंत्र से हवन पूजन कराकर कुपित मंगल की शांति करनी चाहिए ।
- मांगलिक दोष से निवारण पाने के लिए जातक को मंगल गायत्री मंत्र जाप करना चाहिए ! मंत्र : “ॐ अंगारकाय विद्महे शक्तिहस्ताय धीमहि तन्नो भौमः प्रचोदयात्” ! manglik dosh nivaran mantra
यदि आपकी जन्मकुंडली में भी मांगलिक दोष के कारण समस्या आ रही हो तो दिए गये नंबर पर संर्पक करें Mobile & Whats app Number : 7821878500
- मंगल दोष निवारण के लिए जातक को अक्षय तृतीया के दिन घी का दीपक जलाकर मंगल चंडिका स्त्रोत्र का पाठ 108 बार करके हवन करना चाहिए । अक्षय तृतीया वाले दिन पार्वती मंगल स्तोत्र का पाठ करने से भी मंगल दोष के प्रभाव नष्ट हो जाते हैं ।
- मांगलिक दोष निवारण के लिए जातक को चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया के दिन यानी गणगौर के दिन व्रत करना चाहिए । पूजन के समय रेणुका की गौर बनाकर उस पर महावर और सिंदूर चढ़ाने का विशेष विधान है । चंदन, अक्षत, धूप-बत्ती, दीप, नैवेद्य से पूजन कर भोग लगाया जाता है । विवाहिताएं गौर पर चढ़ाए सिंदूर को अपनी मांग में लगानी चाहिए ! manglik dosh nivaran puja
- मंगल दोष से मुक्ति पाने के लिए जातक को दीप अनुष्ठान करना चाहिए ! दीप अनुष्ठान की विधि निम्न प्रकार से है :
- दीप अनुष्ठान सामग्री : मसूर दाल, चना दाल, गुलाबी कागज की 21 प्लेटें, आटे का लाल दीपक, गुलाब का फूल, रक्त चंदन, सवा रुपया, घी ।
- दीप अनुष्ठान विधान ( mangal dosh nivaran puja ) : दीप अनुष्ठान मंगलवार के दिन शुभ मुहूर्त में प्रारंभ करना चाहिए और 21 मंगलवार तक लगातार करना चाहिए । इस दिन जातक को मंगलवार का व्रत रखें, मंगल यंत्र की षोडशोपचार पूजा कर मंगल स्तोत्र का पाठ करें । उसके पश्चात कागज की गुलाबी प्लेट में सवा रुपया रखें, रक्त चंदन से एक टीका अपने नाम व एक टीका अपने अनाम वर के नाम से सिक्के पर लगाएं । फिर मसूर दाल, चना दाल से सिक्के को ढक दें । रखे गए अनाज के ऊपर आटे का लाल रंग का दीपक और एक लाल गुलाब रखें। हनुमान जी के मंदिर में संध्या समय जाकर उक्त सामग्री हनुमान जी के चरणों में रखें व बाएं पैर पर खड़े होकर मंगल स्तोत्र का पाठ करें, ध्यान रहे, इस क्रिया के समय घी का दीपक जलता रहे। दूसरे मंगलवार को दो दीपक व दो गुलाब, तीसरे मंगलवार को तीन दीपक व तीन गुलाब इसी क्रम से 21 मंगलवार तक हर मंगलवार को एक दीपक और एक गुलाब अधिक करने हैं ! इस अनुष्ठान से विवाह तय हो जाता है । विवाह के पश्चात इस अनुष्ठान को उल्टे क्रम से पूरा करें ।
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री ( Lal Kitab Horoscope ) बनवाए केवल 500/- ( Only India Charges ) में ! Mobile & Whats app Number :+91-9667189678
<<< पिछला पेज पढ़ें अगला पेज पढ़ें >>>
यदि आप अपने जीवन में किसी कारण से परेशान चल रहे हो तो ज्योतिषी सलाह लेने के लिए अभी ज्योतिष आचार्य पंडित ललित त्रिवेदी पर कॉल करके अपनी समस्या का निवारण कीजिये !+91- 9667189678 ( Paid Services )
यह पोस्ट आपको कैसी लगी Star Rating दे कर हमें जरुर बताये साथ में कमेंट करके अपनी राय जरुर लिखें धन्यवाद :Click Here